करवा चौथ पति रक्षा कवच पाठ
करवा चौथ के दिन पति की लंबी आयु के लिए हर नारी को व्रत रखना चाहिए ।
करवा चौथ के दिन तथा अन्य दिन, जो संस्कारी नारी अपने पति का हित चाहती हो, उसे पौराणिक हिंदी ग्रंथ ‘देवी सनातन अमृत’ में वर्णित ब्रह्माजी द्वारा निर्देशित ‘देवी दुर्गा कवच’ का पाठ, अपने पति के कल्याण के लिए पढ़ना चाहिए।
साथ ही, यदि उत्तम कुल में जन्म लेनेवाली नारी, रोज अपने पति के कल्याण के लिए कुछ पूजा अर्चना करना चाहे , तो उसे प्रतिदिन इसी कवच का पाठ अपने पति के लिए करना चाहिए ।
इस कवच के द्वारा हमें देवी माँ से अपने पति के लिए सुरक्षा , धन लाभ, सम्पूर्ण कामनाओं की सिद्धि, युद्ध में उनकी विजय एवं राजा से या उच्चाधिकारियों से सम्मान प्राप्ति की प्रार्थना करनी चाहिए । यह भी प्रार्थना करें कि हमारे पति के सभी रोगों का और उनके ऊपर किए हुए काले जादू के प्रयोगों का नाश हो, उन्हें देखकर अनिष्टकारक देवी देवता, ग्रह भूत पिशाच आदि भाग जाएं, वे तीनों लोंकों में पूजित हों, वे जिस जिस अभीष्ट वस्तु का चिन्तन करें, उस उस को निष्चय ही प्राप्त करें, वे अपमृत्यु से रहित होकर सौ से भी अधिक वर्षों तक स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन व्यतीत करें और उनकी सन्तान परम्परा बनी रहे ।
आईए हम अपने पति के कल्याण के लिए इस उत्तम कवच का पाठ करें ।
इस पाठको सुनने के लिए इधर क्लिक करे
Karva Chauth Pati Raksha Kavach